ओम् प्रमाणपत्र

ओम् प्रतिष्ठान

ईश्वर का प्रथम गुंजन ओंकार है। हिंदू धर्म में ओमकार का अद्वितीय और सार्वभौमिक महत्व है।
ओम् प्रतिष्ठान हिंदू से हिंदू की अवधारणा पर आधारित सभी हिंदुओं के कल्याण के लिए स्थापित एक संगठन है।
देशभर में करोड़ों हिंदू बड़ी श्रद्धा से देवी-देवताओं के दर्शन के लिए जाते हैं। देवताओं को फूल, नारियल, प्रसाद चढ़ाया जाता है। वह शुद्ध ही होगा यह उनकी भावना होती है । लेकिन वह प्रसाद गाय की चर्बी से बना हो और उसपर थूक या फूक मार दि गयी हो तो यह भक्तों के साथ बहुत बडा धोखा है, यह ध्यान मे रखते हुए भक्तों को शुद्ध प्रसाद, पूजा साहित्य मिले इस विचार से ओम् प्रतिष्ठान की स्थापना की गयी है। और ईसी अभियान अंतर्गत मंदिरों के बाहर की दुकानें, प्रसादालय, भोजनालयों को ओम् शुद्धता प्रमाणपत्र वितरीत किये जा रहे है। त्र्यंबकेश्वर, नासिक के बाद यह व्यवस्था महाराष्ट्र और फिर देशभर के मंदिरों में लागू की जा रही है।
‘हिंदू से हिंदू’ अभियान के अंतर्गत बारह ज्योतिर्लिंगों में से आद्य ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर के मंदिर क्षेत्र में दुकानदार एवं व्यापारी वर्ग मे ‘ओम शुद्धता प्रमाण पत्र’ वितरित किए गए। १४ जून २०२४ को इस अभियान का प्रारंभ हुआ।
‘🕉 प्रमाणपत्र’ यह आंदोलन है हिंदू संगठन का, हिंदुओं के व्यापारिक विकास का, हिंदुओं के सशक्तिकरण का। यह लड़ाई है हिंदुओं के अस्तित्व की ।
स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पोते रणजित सावरकर इनके नेतृत्व में शुरू हुए इस आंदोलन के लिए ‘ओम प्रतिष्ठान’ की स्थापना की गई है, लेकिन यह प्रतिष्ठान अखिल हिंदुओं का है।
रणजित सावरकर और मंजिरी मराठे ‘ओम प्रतिष्ठान’ के संस्थापक सदस्य हैं।

‘ओम् शुद्धता प्रमाणपत्र’ कैसे प्राप्त करें?

इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने के लिए Register as Business Owner पर क्लिक करे और आप की पहचान प्रविष्ट करे।इस आवेदन का प्रक्रिया शुल्क होगा रुपये १०८/- ।आप के आवेदन की जांच पडताल के बाद आपको ‘ओम् शुद्धता प्रमाणपत्र’ मेल किया जाएगा। अगर अर्जी भरने कोई समस्या है तो नीचे दिये गये क्रमांक पर संपर्क करे।
ओम प्रमाणपत्र के प्रचार और प्रसार के लिये स्वयंसेवकों की भी आवश्‍यकता है। हिंदूहित के इस कार्य के लिये Register As Volunteer पर क्लिक करे और आप का परिचय प्रविष्ट करें।

महत्वपूर्ण सूचना –
आप यह प्रमाणपत्र किसी ओर को हस्तांतरित नहीं कर सकते। यह प्रमाणपत्र हिंदूहित के लिए है, लेकिन इसे लेना अनिवार्य नहीं है।

‘ओम् शुद्धता प्रमाणपत्र’ का उपयोग कैसे करें?

‘ओम् शुद्धता प्रमाणपत्र’ वाले केंद्र पर भेट देते समय, केंद्र पर उपलब्ध प्रमाणपत्र से क्यूआर कोड को स्कॅन करते ही आपको केंद्र का नाम आप के मोबाईल पर दिखाई देगा। यदि वह नाम और वास्तविक केंद्र का नाम समान है, तो आप सही जगह पर हैं। यदि क्यूआर कोड को स्कॅन करने के बाद प्रदर्शित नाम और केंद्र का नाम समान नहीं है, तो आप वहां खरीदारी अथवा किसी भी प्रकार का व्यवहार न करें और दिए गए संपर्क या वेबसाइट पर तुरंत इसकी सूचना दें।
संपर्क: +91 8591134772